kumbh-mela-will-be-monitored-with-high-tech-equipment
kumbh-mela-will-be-monitored-with-high-tech-equipment

कुंभ मेला पर हाईटेक उपकरणों से रखी जाएगी नजर

अखाड़ों पर सीओ स्तर के अधिकारी होंगे तैनात हरिद्वार, 28 फरवरी (हि.स.)। अखाड़ों में धर्म ध्वजा की स्थापना होने के साथ ही कुंभ की विधिवत शुरुआत हो गई है। कुंभ मेले में सुरक्षा के मद्देनजर इस बार हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल किया जायेगा। रविवार को हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन ने कुंभ का लोगो भी जारी कर दिया है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शाही स्नान को लेकर उनकी संतों के साथ बैठक हो गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार कुंभ में परंपरागत पुलिसिंग के साथ-साथ आधुनिक तकनीक भी सहारा लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ पुलिस इस बार हाईटेक टेक्नालॉजी अपनाने जा रही है, जिससे की आसमान से लेकर जमीन तक कुंभ पुलिस मेला क्षेत्र में घूम रहे असामाजिक तत्वों पर नजर रख सकेगी। सुरक्षा और सर्विलांस के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे काफी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए कुंभ मेला क्षेत्र में लगे पुराने कैमरों के साथ करीब 1200 प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जा रहा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर सभी का उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस पर है। अखाड़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अखाड़ों में सीओ स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं, जो सभी संतों, महात्माओं और वीआईपी से संपर्क रख उनकी सुरक्षा में रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in