kumbh-mela-police-ready-for-magh-purnima-bath
kumbh-mela-police-ready-for-magh-purnima-bath

माघ पूर्णिमा स्नान के लिए कुंभ मेला पुलिस तैयार

हरिद्वार, 26 फरवरी (हि.स.)। देवभूमि में शनिवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर कुंभ मेला पुलिस पूरी तरह तैयार है। पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन और 24 सेक्टरों में बांटा गया है। इसको लेकर मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कुंभ मेले की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। संजय गुंज्याल ने कहा कि माघ पूर्णिमा के स्नान का विशेष महत्व है। आज से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी। तीर्थयात्रियों को गाइड लाइन का पालन कराया जाए। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह चैकन्ना है। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा स्नान और आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना के स्ट्रेन से प्रभावित राज्यों के श्रद्धालुओं के कोविड टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल जैसे पांच राज्यों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने तेजी से पांव पसारे हैं। ऐसे में हरिद्वार प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार में सभी गंगा स्नानों पर रेंडम चेकअप कराया जा रहा है। नए स्ट्रेन से प्रभावित 5 राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराई जाएगी। कुंभ मेले में देश ही नहीं विदेशों से भी साधु-संत आते हैं। ऐसे में कोविड-19 को लेकर अखाड़ों में चिंता है। उनकी मांग है कि उनके आश्रम-अखाड़ों में डॉक्टरों की टीम तैनात रहे जो यहां आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की जांच करें ताकि किसी भी संक्रमण से बचा जा सके। संतो की मांग पर कुंभ मेलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग ने भी हामी भरी है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in