kumbh-mela-is-the-heritage-of-indian-culture-and-sanatan-dharma-ravidev-shastri
kumbh-mela-is-the-heritage-of-indian-culture-and-sanatan-dharma-ravidev-shastri

भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की धरोहर है कुंभ मेलाः रविदेव शास्त्री

हरिद्वार, 21 फरवरी (हि.स.)। युवा भारत साधु समाज के महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा है कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की धरोहर है। इस दौरान गंगा स्नान करने से व्यक्ति को सहस्र गुणा पुण्य फल की प्राप्ति होती है। जीवन भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने यह विचार मध्य हरिद्वार स्थित डॉ स्वामी श्याम सुंदर भवन में संत समागम में व्यक्ति किए। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि कुंभ मेला दुनियाभर में किसी भी धार्मिक प्रयोजन के लिए भक्तों का सबसे बड़ा संग्रहण है। कुंभ मेले के दौरान पतित पावनी मां गंगा का आशीर्वाद और संतों के सानिध्य से श्रद्धालु अनंत काल तक धन्य हो जाते हैं और उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने भी विचार रखे। सभी संत महापुरुषों का समाजसेवी संजय वर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in