मॉक ड्रिल में कुंभ मेला प्रशासन पास

kumbh-mela-administration-pass-in-mock-drill
kumbh-mela-administration-pass-in-mock-drill

हरिद्वार, 06 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के दौरान सम्भावित आपदाओं के मद्देनजर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग परिस्थितियों में-आग लगना एवं बम बिस्फोट, गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं से निपटने का प्रदर्शन किया गया। बैरागी क्षेत्र में 9 बजकर 11 मिनट पर सिलेण्डर से आग लगने की सूचना कंट्ोरल रूम को प्राप्त हुई। तुरन्त ही बैरागी से स्टेजिंग एरिया के लिये टीम रवाना हुई। फायर टेण्डर, एसपीओ और एसएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित गति से आग बुझाने की कार्रवाई प्रारम्भ की। इस तरह कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी गयी। अग्निकांड में चार घायल लोगों को चीला मार्ग से एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया। बैरागी क्षेत्र में ही 9 बजकर 40 मिनट पर दो टेंटों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर तुरन्त टीम पहुंची, जिसने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिसमें चार लोग आंशिक रूप से घायल हुये, जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया। माॅक ड्रिल के दौरान कंट्रोल रूम को 9 बजकर 15 मिनट पर एक काॅल आयी, जिसमें टेलीफोन पर दूसरी तरफ से बोलने वाले व्यक्ति ने मीडिया सेंटर पर आग लगने की सूचना दी। 9 बजकर 25 मिनट पर लालजी वाला से फायर टेंडर मीडिया सेंटर पहुंचे तथा आग बुझाने की कार्रवाई त्वरित गति से चली। त्वरित गति से मीडिया सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया। आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। इस घटना में चार लोग घायल हुये, जिसमें से दो को बेस हाॅस्पिटल तथा दो को नीलधारा अस्पताल पहुंचाया गया। माॅक ड्रिल के दौरान मेला नियंत्रण भवन के निकट साॅल क्षेत्र में 9 बजकर 24 मिनट पर बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई। 9 बजकर 27 मिनट पर बीडीएस टीम साॅल क्षेत्र पहुंची। इसके तुरन्त बाद ही 9 बजकर 31 मिनट पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी साॅल क्षेत्र पहुंच गयी। संयुक्त टीम ने तुरन्त कार्रवाई करते हुये बम बिस्फोट में घायल 10-15 लोगों में से आठ लोगों को पावन धाम स्थित बेस हाॅस्टिल पहुंचाया, जहां उनका तुरन्त उपचार प्रारम्भ हुआ। इस दौरान साॅल क्षेत्र में ही गैस रिसाव की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कंट्रोल करने की कार्रवाई जारी है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसका तुरन्त ही प्राथमिक उपचार किया गया। टीम ने तुरन्त कार्रवाई करते हुये गैस रिवाव पर काबू पा लिया। एनडीआरएफ की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। राहत व बचाव कार्य सम्पन्न हो गया है। माॅक ड्रिल के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार, मेजर जनरल दत्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in