kishore-upadhyay39s-suggestion-to-the-government-to-make-a-three-tier-medical-structure
kishore-upadhyay39s-suggestion-to-the-government-to-make-a-three-tier-medical-structure

किशोर उपाध्याय का सरकार को त्रिस्तरीय मेडिकल ढांचा बनाने का सुझाव

नई टिहरी, 12 जून (हि.स.)। वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कोरोना को तीसरी लहर से निपटने के लिए त्रिस्तरीय मेडिकल ढांचा तैयार करने का सुझाव दिया है। किशोर ने कहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों, आशा व अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर आवश्यक जीवन रक्षक मेडिकल से सम्बंधित सामग्री व ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि किचन व सभी सुविधाओं से लैस आइसोलेशन सेंटर गांव में ही बनाए जाएं। एंबुलेंस 24 घंटे ड्राइवर व डीजल के साथ मौजूद हो।दूरी अधिकतम तीन कि.मी. से ज्यादा न हो। एपीएचसी व पीएचसी सहित स्थानीय चिकित्सा केंद्रों में डाक्टर व स्टाफ रात को भी तैनात हो। रेफर सेंटर बने जिला अस्पतालों को सरकार अपने हाथों में ले। पहाड़ से आने वाले मरीजों के लिए मैदानी अस्पतालों में बेड आरक्षित हों। महामारी काल में निजी व सरकारी अस्पतालों में उत्तराखंडवासियों के लिए चिकित्सा सुविधायें निशुल्क हों। टीकाकरण ग्रामीण स्तर पर किया जाए। हेल्थ कार्ड लोगों के किसी काम नहीं आ रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in