kishore-suggested-to-open-glacier-and-water-research-institute-in-tehri
kishore-suggested-to-open-glacier-and-water-research-institute-in-tehri

किशोर ने हिमनद व जल शोध इंस्टीट्यूट टिहरी में खोलने का सुझाव दिया

नई टिहरी, 24 फरवरी (हि.स.)। टिहरी के पूर्व विधायक और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रसिंह रावत के प्रधानमंत्री से उत्तराखंड में हिमनद व जल शोध इंस्टीट्यूट के स्थापना के अनुरोध का स्वागत किया है। किशोर ने इस संस्थान की स्थापना टिहरी में करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि हाइड्रो के क्षेत्र में टिहरी जलाशय से बड़ी कोई दूसरी प्रयोगशाला प्रदेश में नहीं है। उपाध्याय ने इस आशय का पत्र भी प्रधानमंत्री को भी लिखा है। उपाध्याय ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि यूपीए की सरकार के दौरान भी उन्होंने टिहरी में इस तरह के संस्थान की मांग की थी। संस्थान न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। योजना आयोग के तत्कालीन उपाध्यक्ष प्रणव मुखर्जी से मध्य हिमालय के विकास के लिये सतत समावेशी विकास की नीति बनाने और उत्तरकाशी-टिहरी को उसका मॉडल बनाने का आग्रह किया था। इस पर आयोग के अधिकारियों का दल टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया था। मुखर्जी के टिहरी आने पर यह प्रस्ताव रखा गया। सुशील कुमार शिंदे ने भी इस तरह के संस्थान की स्थापना की बात टीएचडीसी के अतिथिगृह भागीरथी पुरम में की थी। बाद में इस संस्थान के स्थान पर इंजीनियरिंग कालेज खोला गया। यह भी टिहरीवासियों के साथ धोखा था, क्योंकि संस्थान को आईआईटी की तर्ज पर विकसित किया जाना था। टिहरी के साथ सौतेला व्यवहार करते हुये वानिकी विश्वविद्यालय और एनसीसी एकेडमी को अन्यत्र ले जाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in