किशन भारती बने जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री

kishan-bharti-becomes-international-general-secretary-of-juna-arena
kishan-bharti-becomes-international-general-secretary-of-juna-arena

हरिद्वार, 28 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ मेला के तीसरे शाही स्नान की समाप्ति पर धर्म ध्वजा के नीचे श्री दत्तात्रेय चरणपादुका पर श्रीमहंत किशन भारती के श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बनाये जाने की पुकार की गयी। अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि, अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज तथा श्रीमहंत उमाशंकर भारती ने नवनिर्वाचित श्रीमहंत किशन भारती को सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, अखाड़े के विकास व उन्नत्रि के लिए सम्पूर्ण भारत में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए उनकों शुभकामनाएं दी। श्रीमहंत किशन भारती गांव सोनाईलाख पाली, राजस्थान स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मठ के पीठाधीश्वर हैं तथा अपने क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ वह राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अपनी इसी लोकप्रियता के चलते वह लगातार तीसरी बार अपने गांव के सरपंच चुने गये हैं। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत मोहन भारती, रमतापंच के श्रीमहंत निरंजन भारती, श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती, सचिव श्रीमहंत महेशपुरी, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि आदि ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके सफल होने की कामना की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in