Khichdi delivery program is a symbol of social harmony: Mukesh
Khichdi delivery program is a symbol of social harmony: Mukesh

सामाजिक समरसता का प्रतीक है खिचड़ी वितरण कार्यक्रमः मुकेश

हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार की सामाजिक संस्था विकास काॅलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट ने गंगा तट पर स्थित पंचवटी वाटिका में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में समरसता लाते हैं। भगवान सूर्य नारायण के मकर राशि में प्रवेश करते ही प्रकृति और उसके सब जीवों में ऊर्जा संचार प्रवाहित होने लगता है। जन सामान्य में एक उत्साह का वातावरण बनता है, जिसका प्रतीक हमारे सामाजिक पर्वों में दिखायी पड़ता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रोहिताश कुंवर, महामना मदन मोहन मालवीय संस्थान के संरक्षक पदम प्रकाश सुवेद्वी, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने विकास काॅलोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के इस आयोजन की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार त्यागी, सचिव अवनीश जिंदल ने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधरोपण का अभियान कई वर्ष चलाया गया। इसके परिणाम स्वरूप गंगा तट पर विभिन्न वाटिकाएं बनवाकर उनमें पौधे रोपित किए गए। खिचड़ी वितरण में वीके गुप्ता, जंग बहादुर, प्रीत कमल, आशू गुप्ता, सतीशचन्द शर्मा, हरीश भट्ट, संजय वर्मा, विनोद शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in