kaushik-will-answer-questions-related-to-the-chief-minister39s-departments-in-the-budget-session
kaushik-will-answer-questions-related-to-the-chief-minister39s-departments-in-the-budget-session

बजट सत्र में मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देंगे कौशिक

देहरादून, 17 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक पर एक बार फिर विश्वास जताया है। चौथे साल के बजट सत्र के प्रथम सत्र के लिए मदन कौशिक मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित प्रश्नों के जवाब देंगे। मंत्री कौशिक 1 मार्च से से शुरू हो रहे बजट सत्र में संसदीय एवं विधायी कार्य की जिम्मेदारी भी देखेंगे। सचिव मुख्यमंत्री अमित सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को पत्र भेजकर इस सूचना से अवगत करा दिया है। कौशिक को समस्त विधायी और संसदीय कार्य के लिए प्राधिकृत किया गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से संसदीय एवं विधायी विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। विधानसभा सत्र के दौरान ये दायित्व वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक ही निभाते आ रहे हैं। इस बार फिर मुख्यमंत्री ने कौशिक को ही यह जिम्मेदारी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in