jungle-fire-smoke-is-increasing-eye-problems
jungle-fire-smoke-is-increasing-eye-problems

जंगलों की आग के धुएं से बढ़ रही हैं आंखों की समस्याएं

पौड़ी, 08 अप्रैल (हि.स.)। जंगलों की आग के धुएं से स्थानीय निवासियों में आंख की समस्याएं बढ़ रही हैं। जिला चिकित्सालय में हर रोज बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अधिक समस्या होने पर नजदीकी नेत्र चिकित्सक से सलाह लें। बीते कुछ दिनों से जनपद पौड़ी में जंगल आग की चपेट में थे। हालांकि अब जंगलों की आग पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन जंगलों की आग का धुंआ अभी भी फैला हुआ है। इस वजह से स्थानीय निवासियों को आंखों से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में हर रोज 50 से अधिक मरीज आंखों से संबंधित समस्या के आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों को आंखों में जलन, सूखापन आदि की दिक्कतें हो रही हैं। जिला चिकित्सालय पौड़ी के नेत्र चिकित्सक श्रेशांक ने बताया कि जंगलों की आग से धुंए से विजबिलिटी काफी कम हो गई है। जिन्हें पहले से आंख से संबंधित दिक्कते हैं, उन्हें इस धुंए से और नुकसान हो सकता है। डॉ. श्रेशांक ने कहा कि धुएं से बचने के लिए चश्मों का प्रयोग करने के साथ ही आंखों को बार बार पानी से धोएं। जलन होने पर आखों को मले नहीं। अधिक दिक्कत होने पर नजदीकी नेत्र चिकित्सक से परामर्श लें। हिन्दुस्थान समाचार/राज/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in