journalists-will-become-the-voice-of-weak-and-backward-classes-in-the-epidemic-governor
journalists-will-become-the-voice-of-weak-and-backward-classes-in-the-epidemic-governor

महामारी में कमजोर एवं पिछडे़ वर्गों की आवाज बनेंगे पत्रकारःराज्यपाल

देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस पर पत्रकारों व जनसम्पर्क से जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड काल में संवाद को बेहतर बनाकर आमजन की आवाज बनेंगे। राज्यपाल ने कहा है कि जनसम्पर्क का कार्यक्षेत्र अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी का है। लोकतंत्र, एकता.अखण्डता को सुदृढ़ करने में सहयोग करने के साथ ही महिलाओं, वंचित, कमजोर एवं पिछडे़ वर्गों की आवाज बनें। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क से जुडे़ लोगों विचारों का आदान.-प्रदान करेंगे और एक प्रबुद्ध समाज के विकास में योगदान को देते रहेंगे। सरकारों एवं इसके विभिन्न विभागों, विभिन्न संगठनों, संस्थाओं का जनमानस से सम्पर्क, संवाद एवं समन्वय के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे। राज्यपाल ने कहा कि वे देश के लोकतंत्र, एकता.अखण्डता को सुदृढ़ करने में सहयोग करेंगे तथा महिलाओं, वंचित, कमजोर एवं पिछडे़ वर्गों की आवाज बनेगें। राज्यपाल ने जनसम्पर्क से जुड़े लोगों से सूचनाओं एवं दिशा निर्देशों के प्रचार.प्रसार में सार्थक भूमिका निभाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in