jhabreda-mla-inaugurated-the-road
jhabreda-mla-inaugurated-the-road

झबरेड़ा विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन

हरिद्वार, 16 जून (हि.स.)। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बुधवार को डेलना गांव में चार गांवों को जोड़ने वाली सड़क का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 45 लाख रुपये खर्च हुए हैं। कर्णवाल ने कहा कि जब वह निर्वाचित होकर आए थे तो क्षेत्र में उन्हें सिर्फ गड्ढे थे। उन्होंने तभी प्रण किया था कि वह विधानसभा क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करके ही दम लेंगे। उन्होंने ट्रिपल डी का मतलब बताते हुए कहा कि डी से डेलना, डी से देशराज ओर डी से देहरादून होता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है। एनएचआरसी के उप समन्यवक मोहम्मद आदिल फरीद ने भी विधायक देशराज के कार्यों की प्रशंसा की। विधायक ने बताया कि यह सड़क डेलना से होते हुए माजरी, माजरा व अकबरपुर फाजिलपुर गांव के मार्ग को जोड़ेगी। जल्द ही डेलना से हिराहेड़ी व आसफनागर, फाजिलपुर तक की सड़क का उद्घाटन किया जायेगा। यह सड़क इकबालपुर से आसफनागर को भी जोड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in