जीवणी माई रोड से हटेंगी फल एवं सब्जी की दुकानेंं, गोपाल नगर के वेडिंग जोन में लगेंगी दुकानें
जीवणी माई रोड से हटेंगी फल एवं सब्जी की दुकानेंं, गोपाल नगर के वेडिंग जोन में लगेंगी दुकानें

जीवणी माई रोड से हटेंगी फल एवं सब्जी की दुकानेंं, गोपाल नगर के वेडिंग जोन में लगेंगी दुकानें

ऋषिकेश, 30 जून (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र मेंं जीवणी माई मार्ग पर पिछले चार दशक से लगने वाले फल एवं सब्जी बाजार को प्रशासन ने हटाने का निर्णय किया है। इन दुकानों के 106 पंजीकृत सब्जी और फल विक्रेताओं को वेडिंग जोन में एलॉटमेंट किए जाने का आश्वासन दिया है। मंगलवार को नगर निगम के सभागार में उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी की अध्यक्षता तथा नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल के संचालन में फुटकर सब्जी एवं फल विक्रेताओं, संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति तथा व्यापारियों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस के चलते एक जगह पर लगने वाली फल एवं सब्जी विक्रेताओं की ठेलियों को हटाने पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भविष्य में नगर निगम में वेडिंग जोन प्रस्तावित हैं। नगर निगम प्रशासन ने पहले से पंजीकृत 106 फल एवं सब्जी विक्रेताओं को जीवणी मार्ग से हटा कर वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जायेगा। इन सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं को जीवणी मार्ग से हटाकर देहरादून मार्ग पर स्थित वन भूमि परिसर में गोपाल नगर में दुकानें लगाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में नगर निगम आयुक्त ने कहा कि दुकानदारों की सुविधा के लिए गोपाल नगर में घूमने वाले आवारा जानवरों को हटाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को सेनेटाइजर किया जाएगा। नगर निगम के पर कुछ सब्जी विक्रेताओं ने अपना विरोध व्यक्त किया तथा कुछ ने सहमति व्यक्त की। बैठक में सहायक आयुक्त विनोद शाह, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, हर्षमणी कुडियाल, फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजू गुप्ता, पूर्व नगरपालिका परिषद के सभासद अंशुल अरोड़ा, नगर निगम पार्षद चेतन चौहान सहित काफी संख्या में दुुुकानदार व व्यापारी नेता भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in