it-is-not-mandatory-to-show-negative-report-to-the-candidate
it-is-not-mandatory-to-show-negative-report-to-the-candidate

परीक्षार्थी को निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं

देहरादून, 17 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य नहीं हैं। उनकों प्रवेश पत्र दिखाने पर बार्डर से आने की अनुमति दी जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी डाॅ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट बार्डर चेक पोस्ट पर दिखाया जाना अनिवार्य नहीं होगा, किन्तु परीक्षार्थी का परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से देखा जाएगा। तभी बार्डर चेकपोस्ट से उत्तराखण्ड आने के लिए परीक्षार्थी व अभिभावकों को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने दिया जाएगा। जो परीक्षार्थी जोखिम जोन से आएंगे उनका जिला प्रशासन की ओर से आरटीपीसीआर टेस्ट करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही जोखिम क्षेत्र के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा केन्द्र तक जाने की अनुमति दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in