interview-of-gyan-goddi-gurdwara-to-get-original-place
interview-of-gyan-goddi-gurdwara-to-get-original-place

ज्ञान गोदड़ी गुरूद्वारा मूल स्थान प्राप्ति को लेकर की भेंटवार्ता

हरिद्वार, 20 फरवरी (हि.स.)। ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा मूल स्थान प्राप्ति को लेकर श्री गुरुनानक देव जी धर्म प्रचार के कमेटी के पदाधिकारियों ने निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान ज्वालापुर गुरुद्वारे के प्रधान सत्यपाल सिंह चौहान ने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के मूल स्थान प्राप्ति को लेकर अर्से से सिख समाज आन्दोलन कर रहा है। लेकिन राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला प्रारम्भ हो चुका है। ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारामूल स्थान प्राप्ति को लेकर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कमेटी भी गठित की गयी थी लेकिन कमेटी द्वारा भी अब तक कोई भी ठोस पहल नहीं की गयी है। ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा मूल स्थान अतिशीघ्र दिया जाना चाहिए। भेल सेक्टर 2 गुरुद्वारे के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि कई बार शासन-प्रशासन द्वारा ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा के लिए मूल स्थान देने की बात कही गयी, लेकिन इस मामले को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है। लाखों सिख श्रद्धालुओं की भावनाएं ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा से जुड़ी हैं। अनूप सिंह सिद्धू और बलविन्दर सिंह ने कहा कि सरकार को सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए मूल स्थान देना चाहिए। निर्मल पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि कमेटी के सदस्य लगातार ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा के मूल स्थान प्राप्ति को लेकर वार्ता कर रहे हैं। जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा के मूल स्थान प्राप्ति के लिए मांग की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in