instructions-to-the-officers-to-solve-the-drinking-water-problem
instructions-to-the-officers-to-solve-the-drinking-water-problem

पेयजल समस्या सुझलाने के अधिकारियों को निर्देश

देहरादून, 29 जून (हि.स.)। कैंट विधायक हरबंस कपूर ने जल संस्थान अधिकारियों के साथ वार्ड 32, 33 एवं 34 में पेयजल की समस्या के संबंध में बैठक की। इस दौरान अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।अधिकारियों ने विधायक को जानकारी दी कि गर्मी में जलस्तर नीचे जाने के कारण ट्यूबेल का डिस्चार्ज कम हो गया है। इस कारण वार्ड 33 एवं 34 के कुछ क्षेत्रों में पेयजल संकट हो गया है। दो ट्यूबवेल पर कार्य चल रहा है और अगले 15 दिन में उनसे पेयजल आपूर्ति हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि वार्ड 32 में एक मिनी ट्यूबवेल विधायक निधि के सहयोग से उपयुक्त स्थान उपलब्ध होते ही कार्य आरंभ हो जाएगा। एक ट्यूबवेल वार्ड 34 में भी लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है। मोनिका वर्मा ने अवगत कराया कि जलस्तर नीचे जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हुआ है। विधायक कपूर ने निर्देशित किया है कि क्षेत्र की जनता को पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए। टैंकर से भी पानी की आपूर्ति की जाए। इस अवसर पर जीएमएस मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा, पार्षद योगेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान मोनिका वर्मा, (सहायक अभियंता), मोनिका बिष्ट (अपर सहायक अभियंता), प्रीतम रमोला (अपर सहायक अभियंता) मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in