instructions-issued-to-convert-hotels-into-covid-care-centers-due-to-corona-epidemic
instructions-issued-to-convert-hotels-into-covid-care-centers-due-to-corona-epidemic

कोरोना महामारी के चलते होटलों को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करने के निर्देश जारी

हल्द्वानी, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के कारण अनियंत्रित हो रही स्थिति के चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया है साथ ही स्कूल कॉलेज भी बन्द कर दिए हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। स्थिति पहले से ज्यादा खराब होती जा रही है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं। कोविड केयर सेंटरों में भी संख्या बढने लगी। ऐसे में अब जिला प्रशासन ने होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम धीराज गब्र्याल ने गुरुवार को बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता में रखा है। इसके लिए अधिकारियों को भी सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। हल्द्वानी में मोटाहल्दू और मोतीनगर में कोविड केयर सेंटर तैयार हो चुके हैं। गौलापार का बागजाला व मिनी स्टेडियम बद्रीपुरा में भी कोराना संक्रमित लोगों को रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। इसके साथ ही पहले से चिन्हित होटलों को भी अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार /अनुपम/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in