instructions-given-to-release-funds-to-supply-necessary-resources-from-mla-fund
instructions-given-to-release-funds-to-supply-necessary-resources-from-mla-fund

विधायक निधि से आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए धनराशि अवमुक्त करने के दिए निर्देश

नैनीताल, 13 मई (हि.स.)। कोरोना काल जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के अवसर के रूप में नजर आ रहा है। जनपद के बड़े अस्पतालों के बाद अब सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो रहा है। इसी कड़ी में विधायक संजीव आर्य ने अपनी विधानसभा के अंतर्गत रामगढ़ विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुयालबाड़ी एवं भीमताल विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट में कोविड-19 की बेहतर चिकित्सा आवश्यकताओं के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को विधायक निधि के अंतर्गत आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए धनराशि अवमुक्त करने के आदेश मुख्य विकास अधिकारी को जारी कर दिए हैं। विधायक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योलीकोट में 1-1 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व सैनिटाइजेशन मशीन, 4 पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, 1500-1500 ट्रिपल लेयर मास्क, 7 नंबर के लूज एवं सर्जिकल ग्लब्स, 500 मिली के 50 एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर, 5 ऑक्सीमीटर व 100 फेसशील्ड तथा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुयालबाड़ी में दो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 5 पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, 1500-1500 ट्रिपल लेयर मास्क, 7 नंबर के लूज एवं सर्जिकल ग्लब्स, 500 मिली के 25 एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर, सोडियम हाइपोक्लोराइड 50 लीटर, सर्जिकल हेड कैप 1000, 10 ऑक्सीमीटर तथा 1-1 स्प्रे मशीन व 10 लीटर सैनिटाइजर के साथ सैनिटाइजर मशीन स्वीकृत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in