instructions-for-uploading-bpdp-and-zpdp-by-16-march-on-e-gram-portal
instructions-for-uploading-bpdp-and-zpdp-by-16-march-on-e-gram-portal

ई-ग्राम पोर्टल पर बीपीडीपी और जेडपीडीपी को 16 मार्च तक अपलोड करने के निर्देश

देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) और अपर मुख्य अधिकारी को जिला पंचायत विकास योजना (जेडपीडीपी) की योजना 16 मार्च तक ई-ग्राम पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत विकास योजना के निर्माण के संबंध बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभागीय अधिकारियों तथा जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना की भांति अब जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत विकास योजना बनाने को लेकर विचार -विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत द्वारा बीपीडीपी/जेडपीडीपी वार्षिक और दीर्घकालिक (पंचवार्षिक भावी येाजना) बनाकर विभिन्न गतिविधियों को ड्राप्ट प्लान में रखेंगे। बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत राजीव त्रिपाटी, जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी और जनप्रतिनिधि ऑनलाइन जुडे़। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in