inspire-people-around-for-vaccination-premchand
inspire-people-around-for-vaccination-premchand

टीकाकरण के लिए आसपास के लोगों को प्रेरित करें:प्रेमचंद

देहरादून, 23 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विधानसभा कर्मियों और उनके परिजनों के कोरोना से बचाव के लिए विधानसभा परिसर में पहले टीके के लिए शिविर लगाया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिविर का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह टीका सुरक्षित है। वैक्सीन लगवाने के लिए आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। विधानसभा अध्यक्ष ने संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर भी वितरित किए। उन्होंने विधानसभा सदस्यों से भी अपील की वो भी अपनी सुविधानुसार विधानसभा भवन में अपने परिजनों को वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस मौके पर डॉ.सतीश डोभाल, डॉ.हरिमोहन त्रिपाठी, सीनियर फार्मासिस्ट कमल फर्सवाण, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, उप सचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, अनु सचिव नरेंद्र रावत, अनु सचिव हेम पंत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, अनु सचिव मनोज कुमार, प्रमोद पांडेय, हेम गुरानी, राजीव बहुगुणा, योगेश उपाध्याय, हिमांसु त्रिपाठी, प्रवीण जोशी, मुकेश हटवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in