inspector-general-of-police-honored-the-volunteers-by-presenting-ganga-jali
inspector-general-of-police-honored-the-volunteers-by-presenting-ganga-jali

पुलिस महानिरीक्षक ने स्वयंसेवकों को गंगा जली भेंट कर किया सम्मानित

हरिद्वार, 13 जून (हि.स.)। महाकुंभ मेला 2021 में ट्रैफिक पुलिस के साथ सेवाएं देने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों विशेष पुलिस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल की ओर से गंगाजली भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कुंभ मेला में स्वयंसेवकों द्वारा दी गई सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला 2021 के अप्रैल माह में परिवहन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए उत्तराखंड प्रदेश के करीब 1500 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पुलिस के साथ मिलकर परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराई थी। स्वयंसेवकों के उत्तम कार्य के मद्देनजर आज महाकुंभ मेला 2021 में 15 दिनों तक परिवहन पुलिस के साथ विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों की 80 टीमों को गंगाजली भेंट की। यह गंगाजली उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों की टीम को गांव तेलीवाला पहुंचकर भेंट की गई। स्वयंसेवकों का आईपीएस संजय गुंज्याल द्वारा आभार व्यक्त किया गया है। आईपीएस संजय गुंज्याल के प्रतिनिधि के रूप में आए नितिन चौहान ने बताया कि यह गंगाजली आईपीएस संजय गुंज्याल द्वारा विशेष रूप से हस्त कारीगरों द्वारा निर्मित कराई गई है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड बहादराबाद के शिक्षण शारीरिक प्रमुख कुलदीप कुमार, गणपत सिंह, गजेंद्र सैनी, आशीष कुमार, निर्भय, आदित्य, अनमोल, चंदन, कोकन, कुलविंदर, मोनू, सचिन, उमेश, वासु, अरूण आदि स्वयंसेवकों ने गंगाजली प्राप्त कर संजय गुंज्याल का धन्यवाद किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in