india-bandh-mixed-effect-in-rudrapur
india-bandh-mixed-effect-in-rudrapur

भारत बंद का रुद्रपुर में मिलाजुला असर

रुद्रपुर, 26 मार्च (हि. स.)। कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के शुक्रवार को आहूत भारत बंद का जिले में मिलाजुला असर रहा। जसपुर में पूरा बाजार बंद रहा। रुद्रपुर और काशीपुर शहरों में व्यापारियों ने थोड़ी देर के लिए बाजार बंद किया। जिला मुख्यालय रुद्रपुर में किसानों ने जलूस निकाल कर व्यापारियों से दुकानें बंद करने की अपील की।किसानों की अपील पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी लेकिन थोड़ी देर बाद ही दुकानें फिर खुल गई । किसानों ने महाराजा रंजीत सिंह पार्क में सभा कर कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। तराई किसान संघ के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है ।इसके बावजूद केंद्र सरकार किसानों की मांगों की अनदेखी कर रही है। काशीपुर में भारत बंद का आंशिक असर रहा। यहां किसानों ने अपर पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। जसपुर में इस बंद का व्यापक असर रहा। व्यापार मंडल ने भी किसानों के इस बंद को पूर्ण समर्थन दिया। कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह तीनों कानून किसानों के साथ साथ आम जनता के लिए बेहद खतरनाक हैं। इससे कृषि पर उद्योगपतियों का कब्जा हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in