increase-the-number-of-vaccination-centers-mla-negi
increase-the-number-of-vaccination-centers-mla-negi

वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए: विधायक नेगी

नई टिहरी, 26 अप्रैल (हि.स.)। टिहरी विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने सीएमओ टिहरी डॉ. सुमन आर्य को कोविड 19 से बचाव को वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। विधायक नेगी ने डीएम को पत्र लिखकर कर अवगत कराया है कि एक मई से 18 वर्ष से उपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होना है, जिसके लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने जरूरी है। खंडोगी, जाखणीधार, धारकोट दिखोल, कपरियाणीसैंण, नागदेव पथल्ड़, चोपड़ियाल गांव, रानी चौरी आदि स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन का इंतजाम किया जाए। वर्तमान में जनपद में लगभग 40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा। 1 मई से सभी को वैक्सीनेशन किए जाने से केंद्रों पर भीड़ उमड़ने के आसार हैं। ऐसे में जनपद में वैक्सीनेशन केंद्रों को बढ़ाया जाना जरूरी है। विधायक ने वैक्सीनेशन केंद्रों को बढ़ाये जाने के मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in