increase-awareness-at-gram-panchayat-level-to-control-corona-infection-dm
increase-awareness-at-gram-panchayat-level-to-control-corona-infection-dm

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए ग्राम पंचायत स्‍तर पर बढ़ाएं जागरुकता: डीएम

पौडी, 06 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी गढ़वाल डा विजय कुमार जोगदण्डे ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। डीएम जोगदण्डे ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम चार-पांच बेड के दो कमरे पंचायत भवन, स्कूलों या अन्य किसी स्थान पर आरक्षित रखें। जिनमें प्राथमिक लक्षण वाले महिला और पुरुष मरीजों अलग रख कर उपचारित किया जा सके। शुक्रवार को विकास भवन सभागार मे पंचायतीराज विभाग ने कोविड के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जिलापंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता बढ़ाई जाए। संबंधित अधिकारी गांव के सस्ते गल्ले की दुकानों पर गोले बनाएं तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर बनाकर चालान करें। जिलाधिकारी ने गांव में जन-जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर चस्पा करने तथा उन पर संबंधित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का नाम व फोन नंबर लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन पंचायतों में शीघ्र करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त से जो धनराशि प्राप्त हुई है उसका 20 प्रतिशत कोविड में खर्च करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डा. जोगदण्डे ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कम से कम चार-पांच बेड के दो कमरे पंचायत भवन, स्कूलों या अन्य किसी स्थान पर आरक्षित रखें। जिनमें प्राथमिक लक्षण वाले महिला और पुरुष मरीजों अलग रख कर उपचारित किया जा सके। उन्होंने पंचायत राज अधिकारी एमएम खान को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दवाइयों के किट बनाकर एएनएम व आशा के माध्यम से वितरित किए जाए जिससे कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर कोई भी व्यक्ति उन दवाइयों का इस्तेमाल कर सकें ओर उन्हें आपात स्थिति से गुजरना ना पड़े। जिलाधिकारी जोगदंडे ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में सहायक नोडल अधिकारी नामित करें ओर सभी अधिकारी ओर ग्राम प्रधान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फोन नंबर देना सुनिश्चित करें। बैठक में पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान, बीडीओ कोट दिनेश प्रसाद बडोनी, एडीओ पंचायत पोखडा कृष्ण चंद्र बहुगुणा, एडीओ पंचायत जयहरीखाल अर्जुन शाह, पौड़ी राजेंद्र शाह, पाबौ मदन मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ खत्री

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in