Inauguration of Ashram, Gaushala, Temple in Shyampur Kangri
Inauguration of Ashram, Gaushala, Temple in Shyampur Kangri

श्यामपुर कांगड़ी में आश्रम, गौशाला, मंदिर का उद्घाटन

हरिद्वार, 29 दिसम्बर (हि.स.)। श्यामपुर कांगड़ी में मंगलवार को नवनिर्मित श्रीमहंत प्रेमगिरी आश्रम, गौशाला, शिव मंदिर और शनिदेव मंदिर का उद्घाटन किया गया। समारोह में धर्माचार्य और कुंभ मेला अधिकारी मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की अद्भुत पहचान है। संत परंपरा ही कुंभ मेले की मुख्य धरोहर है। यही परंपरा विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म को अनोखे रूप में संजोती है। श्रीमहंत हरिगिरी ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में कम समय बाकी है। इसलिए सभी अखाड़े और आश्रम अपनी तैयारियां जोरशोर से पूरी कर रहे हैं। नवनिर्मित श्रीमहंत प्रेमगिरी आश्रम में बाहर से आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को आवास की सुविधा प्राप्त होगी। इस मौके पर श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज और कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in