important-contribution-of-engineers-for-material-development-swami-chidanand-saraswati
important-contribution-of-engineers-for-material-development-swami-chidanand-saraswati

भौतिक विकास के लिये इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदान : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 04 मार्च ( हि.स.)। सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिये इजीनियरिंग कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसी को ध्यान में रखते हुये संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास के लिये विश्व इंजीनियरिंग दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह बात आज परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कही उन्होंने कहा कि कि जलवायु परिवर्तन के संकट से उबरना तथा स्थायी व सतत विकास के लिये संतुलित आधुनिक जीवन शैली को अपनाना। दुनिया में हो रहे भौतिक विकास के लिये इंजीनियर्स का महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिये अब एक ऐसी प्रौद्योगिकी को डिजाइन और कार्यान्वित करने की जरूरत है जिससे ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आये तथा सतत विकास लक्ष्यों में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो प्राकृतिक विरासत है, उसकी सुरक्षा के साथ ही वैश्विक स्तर पर खाद्य सुरक्षा, बेहतर पोषण, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वस्थ जीवन शैली, सतत और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना नितांत अवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in