immunization-will-also-be-done-for-those-above-45-years-of-age-in-unchapul-ramleela-maidan
immunization-will-also-be-done-for-those-above-45-years-of-age-in-unchapul-ramleela-maidan

ऊंचापुल रामलीला मैदान में भी 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का होगा टीकाकरण

हल्द्वानी, 13 मई (हि.स.)। ऊंचापुल रामलीला मैदान में भी 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण होगा। विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप से जनपद की जनता को राहत पहुंचाने के लिए पुरजोर कोशिश करते हुए लगातार शासन स्तर पर संपर्क बनाए हुए हैं। सुबह से देर रात तक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा बैठकों को अंजाम दे रहे हैं। वर्तमान में समूचे जिले में वृह्द टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 18 प्लस के टीकाकरण के लिए हल्द्वानी, नैनीताल और रामनगर में एक-एक केंद्र शुरू कर दिया गया है। भविष्य में पर्वतीय क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्र बढ़ाये जाने की योजना पर भी काम चल रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। कैबिनेट मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी अमन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड कर्फ्यू की सख्ती को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को शीघ्रता से टीका लगाकर कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान की पहल करते हुए 14 मई (शुक्रवार) से ऊंचापुल चौराहे पर स्थित रामलीला मैदान में रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अधिकतम 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। काबीना मंत्री बंशीधर भगत ने बताया क्षेत्र के बुजुर्गों को टीका लगाने के लिए अस्पतालों में जाने पर संक्रमित होने का खतरा बना हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए रामलीला मैदान में टीकाकरण केंद्र शुरू किया जा रहा है और जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाए जाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in