illegal-encroachment-in-bairagi-camp-was-removed-by-the-administration
illegal-encroachment-in-bairagi-camp-was-removed-by-the-administration

बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

हरिद्वार, 24 मई (हि.स.)। बैरागी कैंप क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर किये गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बैरागी कैंप में सिंचाई विभाग की जमीन पर जो भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हैं, उनको 31 मई तक हटाने के आदेश हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन लगातार अपनी कार्रवाई में तेजी ला रहा है। डिप्टी कलेक्टर अंशुल सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के ऑदेश के बाद सिंचाई विभाग की जमीन से अतिक्रमण को हटाने के आदेश 31 मई तक दिए गए हैं। इसके लिए हमने साधु-संतों और अखाड़ों के साथ बैठक कर उनको भी अवगत करवाया है और शांतिपूर्ण तरीके से इस जमीन को खाली कराया जा रहा है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए, इसको लेकर 31 मई तक सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट भी पेश करनी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बैरागी कैंप में बैरागी के तीन अखाड़ों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया था। इसके साथ ही निरंजनी अखाड़े का भी कुछ जगह पर अतिक्रमण था। इन अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए हमारे द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in