उत्तराखंडः तीन जिलाधिकारियों समेत 8 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों का तबादला
उत्तराखंडः तीन जिलाधिकारियों समेत 8 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों का तबादला

उत्तराखंडः तीन जिलाधिकारियों समेत 8 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों का तबादला

देहरादून,30 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड शासन ने आज राज्य के आठ आईएएस अधिकारियों और पांच पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। इनमें बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। आज जारी आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारियों में ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। इनके पास ऊर्जा विभाग के अपर सचिव और यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक का भी पद भार रहेगा। बागेश्वर की जिलाधिकारी रंजना को ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर नैनीताल के सीडीओ विनीत कुमार को बागेश्वर का जिलाधिकारी बनाया गया है। ऊधम सिंह नगर के सीडीओ मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है, जबकि इस पद पर तैनात आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव, नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूसीएडीए के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अपर सचिव सोनिका से नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए का चार्ज वापस ले लिया गया है। हरिद्वार के नगर आयुक्त नरेन्द्र सिंह को नैनीताल का सीडीओ बनाया गया है। पौड़ी के सीडीओ हिमांशु खुराना को ऊधम सिंह नगर जिले का सीडीओ बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में आशीष भटगाई को पौड़ी के सीडीओ पद पर स्थानांतरित किया गया है। नरेश चंद्र दुर्गापाल को ऊधम सिंह नगर का डिप्टी कलेक्टर लगाया गया है। हरिद्वार की डिप्टी कलेक्टर कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट, देहरादून बनाया गया है। एमडीडीए के सचिव पद पर तैनात सुन्दर लाल सेमवाल को सचिव, जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण, टिहरी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। अल्मोड़ा के डिप्टी कलेक्टर अभय प्रताप सिंह अब पिथौरागढ़ के डिप्टी कलेक्टर होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in