huge-fire-in-aditya-industries-factory-loss-of-crores
huge-fire-in-aditya-industries-factory-loss-of-crores

आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्टरी में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

हरिद्वार, 03 मार्च (हि.स.)। नेशनल हाइवे में पतंजलि के पास स्थित आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निशमन की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी में प्लास्टिक के पार्ट बनाए जाते हैं। यह हादसा सुबह हुआ। सूचना पाकर दमकल विभाग की कई गाड़िया सिडकुल, हरिद्वार और रुड़की से पहुंची। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान माल जलकर राकहो चुका था। करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। गनीमत ये रही कि पास की फैक्टरी आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। उन्होंने बताया कि फैक्टरी स्वामी द्वारा विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी और न ही फैक्टरी में अग्निशमन से बचाव के कोई इंतजाम थे। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in