hot-mix-plant-became-a-cause-of-trouble-for-the-people
hot-mix-plant-became-a-cause-of-trouble-for-the-people

हाॅट मिक्स प्लांट बना लोगों के लिए मुसीबत का सबब

गोपेश्वर, 11 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर संचालित एक निजी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट स्थानीय लोगों के लिये मुसीबत का सबब बन गया है। यहां कंपनी की ओर से प्लांट का संचालन करने से बिरही घाटी जहरीले धुएं पट रही है। मामले में जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी प्लांट से निकलने वाले धुएं के निस्तारण के लिये कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा सके हैं। जनपद में संचालित चार धाम सड़क योजना के साथ ही अन्य सड़क के डामरीकरण कार्य के लिये निजी कम्पनी की ओर से बदरीनाथ हाईवे के किनारे बिरही में हॉट मिक्स प्लांट का संचालन किया जा रहा है। यहां प्लांट से निकलने वाला धुआं पूरी बिरही घाटी में फैल रहा है जिससे यहां घाटी के पेड़-पौधों के साथ ही आसपास स्थित गांवों के ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से प्लांट का संचालन रोकर धुएं की निस्तारण के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन कम्पनी प्रबंधन की ओर से कुछ दिन तक संचालन के बाद प्लांट में इंतजाम की बात कह कर प्लांट का संचालन शुरु कर दिया गया है। जबकि जमीनी हकीकत दावों से कोसों दूर है। स्थानीय निवासी सर्वेन्द्र सिंह, मोहन कुमार और देवेंद्र का कहना है कि शिकायत के कुछ दिनों तक प्लांट का संचालन बंद रहा जिसके बाद प्लांट का संचालन पुनः शुरू कर दिया गया है। ऐसे में यहां प्लांट से उठ रहे धुएं से सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिरही में संचालित हॉट मिक्स प्लांट संचालन को धुएं के समुचित निस्तारण के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं। यदि बिना इंतजाम के कम्पनी की ओर से लापरवाही से प्लांट का संचालन किया जा रहा है, तो मामले को दिखवाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -अनिल चन्याल, अपर जिलाधिकारी, चमोली। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in