holi-of-press-club-concluded-with-simplicity-amidst-faguni-comedy
holi-of-press-club-concluded-with-simplicity-amidst-faguni-comedy

फागुनी हास्य परिहास के बीच सादगी से संपन्न हुई प्रेस क्लब की होली

हरिद्वार, 28 मार्च (हि.स.)। कोविड संक्रमण के कारण प्रेस क्लब हरिद्वार की ओर से होली मिलन समारोह सादगी से मनाया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा फूलों की होली खेली। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन क्लब के सचिव मेहताब आलम ने गीतों के जरिये सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने वाला त्यौहार है। प्रेस क्लब जिस सद्भावना और भाईचारे के साथ संचालित हो रहा है होली के प्रेम और भाईचारे के संदेश को पूरी तरह यहा महसूस किया जा सकता है। उन्होंने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। क्लब के महासचिव धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि होली सभी भेदों को मिटाकर भाईचारे को बढ़ावा देने वाला पर्व है। उन्होने प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही होली मनाये। पूर्व महामंत्री ललितेन्द्रनाथ , पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष , पूर्व अध्यक्ष संजय आर्य , निर्वतमान अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि आपसी सद्भाव ही प्रेस क्लब की सफलता का आधार है, जिसे हमें हमेशा बनाये रखना है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. रजनी कांत शुक्ला ने प्रेस क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और होली से जुड़ी चुटीली कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिए। प्रतिभावान कलाकार मेहताब आलम द्वारा प्रस्तुत गीतों और समारोह के सहसंयोजक प्रवीण झा द्वारा प्रस्तुत चुटीली क्षणिकाएं समारोह का विशेष आकर्षण रही। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in