मेधावी छात्रा हिमांशी कश्यप का सम्मान
मेधावी छात्रा हिमांशी कश्यप का सम्मान

मेधावी छात्रा हिमांशी कश्यप का सम्मान

हरिद्वार, 01 अगस्त (हि.स.)। हाईस्कूल की परीक्षा में 86 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली गरीब परिवार की हिमांशी कश्यप को स्थानीय लोगों ने उसके आवास पर जाकर सम्मानित किया। हिमांशी कश्यप की सराहना करते हुए सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान और बीडीसी मेंबर पंकज चौहान ने कहा कि बेहद गरीब परिवार से होने के बावजूद हिमांशी कश्यप ने हाईस्कूल परीक्षा में 86 फीसदी से अधिक अंक लाकर व स्कूल टॉप करके उदाहरण पेश किया है। हिमांशी कश्यप की सफलता अन्य बालिकाओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी। पूर्व ग्राम प्रधान कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि हिमांशी कश्यप की सफलता सबके लिए गर्व की बात है। हिमांशी कश्यप के पिता बेहद गरीब हैं तथा साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। इसके बावजूद हिमांशी कश्यप ने लग्न और मेहनत से पढ़ाई कर हाईस्कूल परीक्षा में 86 फीसदी से अधिक अंकों के साथ अपने स्कूल सर्वोच्च स्थान हासिल किया। डॉ.विजेंद्र चौहान, अरुण कश्यप, दिनेश कश्यप, मनीष सिंह, राजू, विकास तथा स्कूल प्रबंधक बॉबी चौहान आदि ने भी होनहार छात्रा हिमांशी कश्यप को बधाई दी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in