hill-mail-foundation-provided-the-ppe-kit-to-the-kotwali-police-and-ambulance-union-for-safety
hill-mail-foundation-provided-the-ppe-kit-to-the-kotwali-police-and-ambulance-union-for-safety

हिल मेल फाउंडेशन ने कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस यूनियन को सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट उपलब्ध करवाई

ऋषिकेश, 15 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के चलते जान गवाने वाले लावारिस व्यक्तियों के दाह संस्कार तथा संक्रमित शवों के परिवहन के लिए पुलिस व एंबुलेंस संचालकों को बड़ा जोखिम उठाना पड़ रहा है। इसे देखते हुए हिल मेल फाउंडेशन ने ऋषिकेश में कोतवाली पुलिस तथा एंबुलेंस यूनियन को 30-30 पीपीई किट उपलब्ध करवाई। हिल मेल फाउंडेशन उत्तराखंड के सुदूर गांवों में नागरिकों तक मदद पहुंचाने का काम कर रहा है। फाउंडेशन की टीम घर-घर जाकर लोगों को मल्टी विटामिन की गोलियां और मास्क बांट रही है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम प्रधानों और आशा कार्यकर्ताओं को कोविड दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in