hill-farmers-should-get-transport-subsidy-rakesh-tikait
hill-farmers-should-get-transport-subsidy-rakesh-tikait

पहाड़ के किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिलनी चाहिएः राकेश टिकैत

रुद्रपुर, 01 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के किसानों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार किसानों को खेत से मंडी तक उपज पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी दे । उत्तराखंड में पलायन रोकने के लिए विदेशियों को आकर्षित करने वाली टूरिज्म पॉलिसी की बजाय विलेज टूरिज्म पालिसी लागू की जानी चाहिए। रुद्रपुर किसान महापंचायत में शामिल होने आए टिकैत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तराखंड के मैदान और पहाड़ के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एमएसपी की समस्या है। पहाड़ के किसानों को सब्जी व फलों के उचित रेट नही मिल रहे है। मोटा अनाज भी एमएसपी पर नहीं बिकता है। उन्होंने कहा कि 7-8 वर्ष पहले भाकियू ने राज्य सरकार को उत्तराखंड के किसानों से सम्बंधित एक पॉलिसी बनाकर दी थी। यदि सरकार उस पर काम करती तो आज किसानों की दशा बदल गई होती। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान विरोधी है। आने वाले समय में सरकार को इसका जवाब जरूर मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in