high-speed-train-trial-successful-between-haridwar-to-dehradun
high-speed-train-trial-successful-between-haridwar-to-dehradun

हरिद्वार से देहरादून के बीच हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल सफल

हरिद्वार, 14 फरवरी (हि.स.)। राजधानी देहरादून से हरिद्वार के बीच जल्द ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ेगी। रेलवे ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। रेलवे के अधिकारियों ने हरिद्वार से देहरादून के बीच ट्रायल शुरू कर दिया है। रविवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए पहली ट्रायल ट्रेन रवाना हुई। इसका ट्रायल सफल रहा। मुरादाबाद मंडल के एडीएन गणेश शंकर ने बताया कि हरिद्वार से देहरादून के बीच ऐसी ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। ट्रायल के दौरान मिली कमियों को दूर कर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन के रवाना होने से पहले रेलवे की तरफ से जगह-जगह अनाउंसमेंट भी कराया गया, क्योंकि अभी हाल ही में ट्रेन ट्रायल के दौरान हरिद्वार के जमालपुर फाटक पर बड़ा हादसा हो गया था। इसमें चार युवकों की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in