high-court-hearing-on-plea-of-former-mp-dp-yadav-deferred-till-15
high-court-hearing-on-plea-of-former-mp-dp-yadav-deferred-till-15

हाई कोर्ट : पूर्व सांसद डीपी यादव की याचिका पर सुनवाई 15 तक टली

नैनीताल, 08 अप्रैल (हि.स.)। हाई कोर्ट ने विधायक महेंद्र भाटी की हत्या करने के मामले में दोषी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद डीपी यादव सहित तीन अन्य की याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि नियत की है। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार 13 सितंबर 1992 को गाजियाबाद के विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में पूर्व सांसद डीपी यादव, परनीत भाटी, करन यादव व पाल सिंह उर्फ लक्कड़ पाला दोषी पाए गए थे। इस मामले में 15 फरवरी 2015 को देहरादून की सीबीआई कोर्ट ने चारों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनवाई थी। इस आदेश के खिलाफ चारों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह चारों अभी भी जेल में हैं और किसी को भी हाई कोर्ट से जमानत नही मिली है। हिन्दुस्थान समाचार / लता नेगी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in