high-court-advocate-chauhan-dies-of-illness
high-court-advocate-chauhan-dies-of-illness

हाईकोर्ट के अधिवक्ता चौहान का बीमारी से निधन

नैनीताल, 30 जून (हि.स.)। उत्तराखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता मंगल सिंह चौहान का बीती रात्रि असामयिक निधन हो गया। 49 वर्षीय चौहान कुछ समय से पेट की बीमारी से ग्रस्त थे। कुछ समय पहले दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से इलाज करा कर वह स्वस्थ होकर काम पर वापस लौटे थे। बीते दिवस पुनः स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। वहां मंगलवार देर रात्रि उनका निधन हो गया। मूल रूप से चमोली गौचर निवासी स्वर्गीय चौहान अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए हैं। उनके निधन पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, सचिव विकास बहुगुणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसीएस रावत, संयुक्त सचिव शक्ति प्रताप सिंह व आशुतोष पोस्ती, पूर्व अध्यक्ष पूरन बिष्ट, पूर्व सचिव जयवर्धन कांडपाल, विनोद तिवारी, कमलेश तिवारी, संदीप तिवारी, भुवनेश जोशी, संजय भट्ट, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, सीएससी चंद्रशेखर रावत, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, संजय भट्ट, कार्तिकेय हरि गुप्ता समेत अन्य अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in