health-check-up-of-204-people-in-neeti-valley
health-check-up-of-204-people-in-neeti-valley

नीती घाटी में 204 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

जोशीमठ, 24 मार्च (हि.स.) नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के सहयोग और स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी रे तत्वावधान में नीती घाटी के सुराईथोटा और रैणी में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयेाजन किया गया। इसमें 204 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई। शिविर का शुभारम्भ नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंदा बल्लभ शर्मा ने किया। धर्मार्थ चिकित्सालय के सहयोगी और विहिप के प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य अतुल साह भी शिविर में मौजूद रहे। डा. त्रिलोक सिंह रावत, डा. दीक्षा उनियाल, ताजबर सती, स्टाफ नर्स सुलोचन गडोरिया, तोलमा ग्राम पंचायत के प्रधान बलवंत सिंह पंवार, बैसाख सिंह गरपकी, विमल मलासी, आदित्य साह आदि ने सहयोग किया। शिविर के संयोजक और प्रधान संगठन चमोली के महामंत्री पुष्कर सिंह राणा ने पार्क और अस्पताल का अभार जताया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in