havan-yagya-performed-for-the-health-benefit-of-the-president-of-the-akhada-council
havan-yagya-performed-for-the-health-benefit-of-the-president-of-the-akhada-council

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया गया हवन यज्ञ

हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानन्द गिरी महाराज ने महामृत्युंजय एवं संजीवनी यज्ञ किया। भूपतवाला स्थित हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट आश्रम में 21 ब्राह्मणों के सानिध्य में किए गए यज्ञ के दौरान कई संत व श्रद्धालुजन मौजूद रहे। स्वामी बालकानन्द गिरी ने कहा कि मंत्रों की शक्ति से असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए विद्वान ब्राह्मणों द्वारा महामृत्युंज मंत्र व संजीवनी मंत्रों का लगातार जाप किया जा रहा है। भगवान शिव की कृपा से एम्स में उपचार करा रहे श्रीमहंत नरेंद्र गिरी शीघ्र स्वस्थ होकर हरिद्वार लौटेंगे तथा कुंभ मेले का संचालन करेंगे। हवन यज्ञ करने वालों में आचार्य मनीष जोशी, स्वामी सत्यानन्द गिरी, स्वामी नत्थीनंद गिरी, स्वामी मोनू गिरी, नंदकिशोर जोशी आदि शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज, श्रीमहंत दिनेश गिरी, महंत राधे गिरी, महंत लखन गिरी, महंत शंकरानंद गिरी ने भी मां गंगा से श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in