harish-rawat-called-the-suspension-of-the-district-panchayat-vice-president-a-murder-of-democracy
harish-rawat-called-the-suspension-of-the-district-panchayat-vice-president-a-murder-of-democracy

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के निलंबन को हरीश रावत ने बताया लोकतंत्र की हत्या

हरिद्वार, 31 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव अफाक अली के निलंबन पर राजनीति तेज हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने निलंबन को लेकर उत्तराखंड सरकार पर सवाल उठाए हैं। हरीश रावत का कहना है कि उत्तराखंड सरकार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है। हरिद्वार के एक होटल में स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे रावत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राजनीतिक विद्वेष की भावना से काम कर रही है। इसी भावना से ग्रास रूट लेवल डेमोक्रेसी को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से राव आफाक अली को जिला पंचायत से हटाया गया है उसकी वो निंदा करते हैं। उत्तराखंड में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है। राव आफाक अली ने यदि कुछ गरीबों को सिक्योर लोन दे भी दिया तो क्या बुरा किया। लेकिन उत्तराखंड सरकार उसकी आड़ में राजनीतिक विरोध को समाप्त करना चाह रही है। विकास कार्यों से उत्तराखंड सरकार का कोई नाता नहीं है और अब ये सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in