बरसाती नाले में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का लगेगा पता
बरसाती नाले में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का लगेगा पता

बरसाती नाले में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का लगेगा पता

हरिद्वार : पथरी क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग स्थित बरसाती नाले में संदिग्ध स्थिति में एक युवक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। किसान के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार गांव ऐथल बुजुर्ग निवासी किसान कुलबीर सिंह (25) पुत्र जसपाल सिंह निवासी ऐथल बुजुर्ग रविवार शाम को अपने खेत में गया था। सोमवार सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने उसको खेत में देखा मगर वह नहीं मिला। तलाश करते हुए परिजनों को खेत के नजदीक से गुजर रहे एक नाले में कुलबीर का शव पड़ा नजर आया। नाले में शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान का शव नाले से निकालकर अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने कुलबीर की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी है। जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण नाले में डूबना मान रही है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान का कहना है कि किसान का शव बरसाती नाले में मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पायेगा।-doonhorizon.inUttarakhandHaridwarfeed.xml

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in