हरिद्वार में रविवार को फूटा कोरोना बम,  171 संक्रमित
हरिद्वार में रविवार को फूटा कोरोना बम, 171 संक्रमित

हरिद्वार में रविवार को फूटा कोरोना बम, 171 संक्रमित

हरिद्वार, 19 जुलाई (हि. स.)। हरिद्वार जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण का जबरदस्त हमला हुआ है। शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार यहां 171 कोरोना के नये केस मिले हैं। इनमें से सिडकुल में स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के 150 कर्मचारी शामिल हैं। इससे जिला प्रशासन सकते में है। उल्लेखनीय है कि तीन दिनों में इस कंपनी के कई कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाए गए थे ।रविवार को इसमें रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है और कुल संख्या बढ़कर 220 तक पहुंच गई है ।सीएमओ डॉक्टर शंभू नाथ झा ने बताया हिंदुस्तान युनिलीवर में अब तक 2200 लोगों का सैंपल लिया गया है । सभी सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ सकती है। उन्होंने बताया जनपद में कंटेनमेंट जोन बढ़कर 170 तक पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमित मिले कर्मचारी हरिद्वार जिले के रुड़की, भगवानपुर, लक्सर, मंगलौर, झबरेड़ा, नारसन आदि के ग्रामीण इलाकों सहित हरिद्वार शहर के टिबड़ी, दयानंद नगरी, बीएचईएल, सुभाष नगर, शिवालिक नगर, रामधाम कॉलोनी, रावली महदूद, भैरव मंदिर कॉलोनी कनखल, ब्रह्म विहार कनखल, ज्वालापुर, अलीपुर इब्राहिमपुर आदि क्षेत्रों में निवास करते हैं। एक सूचना के अनुसार हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । इस कंपनी के कर्मचारियों के संक्रमित निकलने से हरिद्वार में कोरोना का खतरा अत्यधिक बढ़ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in