रुड़की के नर्सिंग होम के चार कर्मचारियों सहित हरिद्वार में 75 मिले कोरोना संक्रमित
रुड़की के नर्सिंग होम के चार कर्मचारियों सहित हरिद्वार में 75 मिले कोरोना संक्रमित

रुड़की के नर्सिंग होम के चार कर्मचारियों सहित हरिद्वार में 75 मिले कोरोना संक्रमित

हरिद्वार 20 जुलाई (हि. स.)। हरिद्वार जनपद में आज भी 75 कोरोना संक्रमित मिले हैं । इनमें से रुड़की के बाल रोग विशेषज्ञ के नर्सिंगहोम में काम करने वाले चार और स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक कर्मी में रविवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई थी। नर्सिंगहोम से पांच कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद नर्सिंगहोम अभी पाबंद नहीं हुआ है। सोमवार देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जनपद में सोमवार को 75 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से बड़ी संख्या हिंदुस्तान युनिलीवर के कर्मचारियों की है। रुड़की शहर में स्थित एक बालरोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक कर्मचारी में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। खाताखेड़ी निवासी इस कर्मी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। उसकी गली को भी सील करा दिया गया था। इसी नर्सिंगहोम में मेडिकल स्टोर चलाने वाले सत्ती मोहल्ला निवासी युवक सहित चार कर्मियों में सोमवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। यह कर्मी जौरासी, शेखपुरी और भगवानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन सभी को कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है। हालांकि पांच कर्मियों के कोरोना संक्रमित आने के बाद भी अभी नर्सिंगहोम को पाबंद नहीं कराया गया है। रुड़की के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीरमन ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी है। नर्सिंगहोम के संक्रमित कर्मी की पत्नी हाल में एक नर्सिंगहोम में डिलीवरी हुई है। उनकी भी कोरोना जांच होगी। उधर, पांच और महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें दो महिलाएं सालियर की रहने वाली हैं। इन दोनो महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में ले जाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in