उक्रांद की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी घोषित, राजीव देशवाल बने अध्यक्ष
उक्रांद की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी घोषित, राजीव देशवाल बने अध्यक्ष

उक्रांद की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी घोषित, राजीव देशवाल बने अध्यक्ष

हरिद्वार, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखण्ड क्रांति दल (उक्रांद) की स्थानीय इकाई के जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत खुराना, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, जिला आईटी प्रभारी अनुज कुमार को बनाया गया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव देशवाल ने पद ग्रहण करने के बाद कहा कि जिला हरिद्वार में उक्रांद संगठनात्मक रूप से पिछड़ा हुआ है। प्रयास रहेगा कि हरिद्वार पूरे उत्तराखण्ड में संगठनात्मक रूप से अग्रणी हो। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उक्रांद बढ़चढ़ कर भाग लेगा और हरिद्वार जिले में अपना परचम भी लहरायेगा। उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला हरिद्वार में किया गया नेतृत्व परिवर्तन एक नई ऊर्जा के साथ जनता की हर समस्या के समाधान के लिए खड़ा रहेगा। इस मौके पर संरक्षक त्रिवेन्द्र पंवार, सर्वोच्च सलाहकार समिति के सदस्य पूर्व आईएएस एसएस पांगती, पीसी थपलियाल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र वशिष्ठ, आशीष नौटियाल, सरिता पुरोहित, केन्द्रीय महामंत्री चौधरी बृजबीर सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री एमडी शर्मा, दीपक गोनियाल व मनोज कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in