haldwani-to-dharchula-munsiyari-freight-is-rs-230-per-quintal
haldwani-to-dharchula-munsiyari-freight-is-rs-230-per-quintal

हल्द्वानी से धारचूला-मुनस्यारी का भाड़ा 230 रुपये प्रति क्विंटल

हल्द्वानी, 16 जून (हि.स.)। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े ट्रांसपोर्टरों ने किराया भाड़ा बढ़ा दिया है। नया किराया एक जुलाई से लागू होगा। नई किराया सूची के अनुसार हल्द्वानी से धारचूला व मुनस्यारी का किराया अब 230 रुपये प्रति क्विंटल लिया जाएगा। अभी यह किराया 200 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह नैनीताल का 70 रुपये, अल्मोड़ा का 92 रुपये, पिथौरागढ़ का 170 रुपये, बागेश्वर का 125 रुपये, चंपावत का 150 रुपये प्रति क्विंटल किराया तय किया गया है। पहले यह किराया क्रमशः 60 रुपये, 80, 150, 110 व 130 रुपये प्रति क्विंटल था। ट्रांसपोर्टरों की बुधवार को यहां हुई बैठक में नई किराया सूची जारी की गई है। व्यापार मंडल के महामंत्री पंडित दयाकिशन शर्मा ने बताया कि नया किराया भाड़ा एक जुलाई से लागू किया जाएगा और इसमें पांच प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त होगा। व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि बढ़ती महंगाई के कारण भाड़े में वृद्धि की गई है। पिछले डेढ़ माह के अंदर कई बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। बैठक में राजेंद्र बर्गली, नीरज सिंह हरतोला, सतपाल सिंह, स्वर्ण पाल सिंह, विशाल, रवि कनौजिया, राजकुमार सिंह नेगी, नवीन मेलकानी, मोहन महतोलिया, ललित रौतेला, सौरभ अग्रवाल, नंदन सिंह, कमलकिशोर जोशी, भोपाल सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in