gyanvapi-mosque-narendra-giri-has-justified-the-decision-to-approve-the-asi-survey
gyanvapi-mosque-narendra-giri-has-justified-the-decision-to-approve-the-asi-survey

ज्ञानवापी मस्जिदः एएसआई के सर्वे को मंजूरी के फैसले को नरेन्द्र गिरि ने सही बताया

हरिद्वार, 09 अप्रैल (हि.स.)। राममंदिर निर्माण के बाद अब देश के अन्य मंदिरों से गैर हिन्दू भवनों को हटाए जाने की मांग होने लगी है। इसी क्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट बनी ज्ञानवापी मस्जिद को हटाए जाने की मांग की है। गिरि ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में एएसआई के सर्वे कराने के लिए मंजूरी देने वाले कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। शुक्रवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि जिस तरह एक लंबी लड़ाई के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता खुला, ठीक उसी प्रकार काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट बनी ज्ञानवापी मस्जिद को भी कोर्ट के आदेश के बाद जल्द हटवाया जाए। उन्होंने न्यायालय के उस फैसले का स्वागत भी किया, जिसमें कोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर का मामला भी राम मंदिर के समान पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है, जो शोध कर ये बताएगा कि वहां पहले क्या स्थिति थी। नरेंद्र गिरी ने कहा कि पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण से साफ हो जाएगा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट कोई मस्जिद नहीं थी, जिसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in