gupta-brothers-show-arrogance-even-on-royal-bath
gupta-brothers-show-arrogance-even-on-royal-bath

शाही स्नान पर भी गुप्ता बंधुओं ने दिखाई दबंगई

हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। कुंभ में शाही स्नान के दिन गुप्ता बंधुओं के खुलेआम पुलिसकर्मियों को धमकाने का मामला सामने आया है। उत्तराखंड के औली में अपने बेटों की शादी कर चर्चाओं में आए साउथ अफ्रीका के उद्योगपति गुप्ता बंधु इससे पहले 13 अप्रैल को अपनी कार के काफिले को जीरो जोन तक ले जाने में चर्चाओं में आए थे। दरअसल, गुप्ता बंधु निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद महाराज के काफिले के साथ हरकी पैड़ी पर शाही स्नान के लिए पहुंचे थे। शाही स्नान के बाद पुलिस प्रशासन ने साधु-संतों और उनके भक्तों के वापस जाने के लिए एक व्यवस्था कर रखी थी। लेकिन गुप्ता बंधु चाहते थे कि वह हरकी पैड़ी से सीधे अपने होटल में चले जाएं। गुप्ता बंधु कौन हैं, भले ही यह पुलिस के बड़े अधिकारी जानते हों लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को इस बात से कोई लेना-देना नहीं था। पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी करते हुए उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी। लेकिन गुप्ता बंधु पुलिसकर्मियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हो गये। हरकी पैड़ी चौकी के पास गुप्ता बंधु का परिवार सीधे अपने होटल जाने की जिद पर अड़े थे और पुलिसकर्मियों को धमकाते रहे। लेकिन पुलिसकर्मी उन्हें ऐसा करने नहीं देना चाहते थे। गुप्ता बंधु परिवार के एक सदस्य ने पुलिसकर्मी को बताया कि आपके आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल भी हमें भाई साहब कह कर बुलाते हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी से टस से मस नहीं हुए। बहरहाल, कहासुनी के बाद गुप्ता परिवार होटल जाने में कामयाब हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in