guest-teachers-will-not-teach-on-april-9
guest-teachers-will-not-teach-on-april-9

अतिथि शिक्षक 9 अप्रैल को नहीं पढ़ाएंगे

गोपेश्वर, 06 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के अतिथि शिक्षक संघ ने मंगलवार को कर्णप्रयाग में बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन में 9 अप्रैल को कार्य बहिष्कार पर जाने का निर्णय किया है। यह जानकारी अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल व जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल ने दी। उन्होंने कहा कि 2015 से अतिथि शिक्षक जिले के दुर्गम व अतिदुर्गम स्थानों पर रहते हुए अपने कार्यों का निवर्हन कर रहे हैं। अभी तक उन्हें 15 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। सरकार कई बार मानदेय बढ़ाने का वादा कर चुकी है। कम मानदेय और असुरक्षित भविष्य की वजह से जीवन बसर करना मुश्किल हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in