growth-center-opens-for-sale-and-sale-of-local-organic-products
growth-center-opens-for-sale-and-sale-of-local-organic-products

स्थानीय जैविक उत्पादों के क्रय-विक्रय के लिए ग्रोथ सेंटर खुला

पुरोला (उत्तरकाशी), 03 फरवरी (हि.स.)। पुरोला विकासखंड की क्षेत्र पंचायत प्रमुख रीता पंवार ने बुधवार को कमलघाटी ग्राम्या स्वायत्त सहकारिता ग्रोथ सेंटर और आउटलेट का उद्घाटन किया। यहां उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना के तहत सहयोगी संस्था सिबेड एग्रीकल्चर बिजनेस सपोर्ट आर्गेनाइजेशन स्थानीय जैविक उत्पादों का क्रय-विक्रय करेगी। रीता पंवार ने कहा कि इस सेंटर से क्षेत्र के छोटे किसानों को लाभ मिलेगा और कम मात्रा में भी उत्पादित फसलों का पूरा लाभ मिलेगा। उपभोक्ताओं को भी शुद्ध पहाड़ी जैविक उत्पाद रियायती दामों पर मिलेंगे। इस मौके पर जलागम परियोजना के एसीएफ कुलदीप सिंह रावत और यूनिट अधिकारी वीपी घिल्डियाल ने फेडरेशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह राणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सेंटर और आउटलेट किसानों के लिए वरदान साबित होगा। फेडरेशन के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह राणा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। हिन्दुस्थान समाचार /चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in